Wednesday , December 31 2025 7:13 PM
Home / Sports / सीएसके को मिला डेथ ओवर्स में पथिराना का रिप्लेसमेंट, सटीक यॉर्कर के साथ धीमी गेंद से देता है चमका

सीएसके को मिला डेथ ओवर्स में पथिराना का रिप्लेसमेंट, सटीक यॉर्कर के साथ धीमी गेंद से देता है चमका


मथीशा पथिराना सीएसके के लिए पिछले कई सीजन से डेथ ओवर्स की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस सीजन रिलीज कर दिया। टीम ऑक्शन में भी किसी डेथ ओवर स्पेशलिस्ट को नहीं खरीद पाई।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले मथीशा पथिराना को रिलीज करके सभी को चौंका दिया। वह टीम के लिए डेथ ओवर में बॉलिंग करते थे। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मिनी ऑक्शन में चेन्नई किसी भी डेथ ओवर के गेंदबाज को नहीं खरीद पाया।
इसके बाद भी चेन्नई के पास एक ऐसा गेंदबाज हैं, जो डेथ ओवर में बल्लेबाजों के लिए काल बना हुआ है। इस गेंदबाज का नाम नाथन एलिस है। पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस को डेथ ओवरों की जिम्मेदारी संभालने के लिए एक मजबूत दावेदार बताया है। एलिस बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल रहे हैं और बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहे हैं।
अश्विन ने सोशल मीडिया पर एलिस की मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ की गई गेंदबाजी की सराहना की। अश्विन ने लिखा, ‘पीले रंग की जर्सी वाले इस बात से खुश होंगे कि वह कैसा प्रदर्शन कर रहा है। आज होबार्ट हरिकेंस के लिए 4-0-30-3 का आंकड़ा। सबसे महत्वपूर्ण बात, डेथ ओवरों में 2-0-15-2, 17वें और 20वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए। अपनी यॉर्कर और गति में बदलाव को सटीक रखा। यह कहना सुरक्षित है कि 26 की गर्मियों के लिए डेथ ओवरों में ‘पॉक’ में एलिस के दो ओवर पक्के हैं?’
31 साल के नाथन एलिस का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 32 मैचों में 50 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही हैट्रिक विकेट चटका लिया था। वह इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। एलिस के पास सटीक यॉर्कर के साथ ही धीमी गति की गेंद है। वह बैक ऑफ द हैंड स्लोअर गेंद डालते हैं। पिछले सीजन चेन्नई ने उन्हें सिर्फ एक ही मैच में मौका दिया था।