हवाना. क्यूबा के पूर्व-राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। मौजूदा प्रेसिडेंट और फिदेल के भाई राउल कास्त्रो ने स्टेट टेलीविजन पर उनकी मौत की सूचना दी। 1959 में सत्ता में आए थे फिदेल…
– 1959 में कास्त्रो, रेवोल्यूशन के जरिए अमेरिका सपोर्टेड फुल्गेंकियो बतिस्ता की तानाशाही को उखाड़ फेंक सत्ता में आए थे।
– उसके बाद वह क्यूबा के पीएम बन गए और 1976 तक इस पोस्ट पर रहे।
– कास्त्रो 1976 से 2008 तक क्यूबा के प्रेसिडेंट भी रहे।
– 1965 में ये क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के पहले सेक्रेटरी बने।
– इन्हीं के एडमिनिस्ट्रेशन में क्यूबा वन-पार्टी कम्युनिस्ट स्टेट बना।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website