Tuesday , July 1 2025 12:11 PM
Home / Entertainment / Bollywood / फिल्मों से सब कुछ काट देंगे तो वे डॉक्युमेंट्री कहलाएंगी: परिणीति चोपड़ा

फिल्मों से सब कुछ काट देंगे तो वे डॉक्युमेंट्री कहलाएंगी: परिणीति चोपड़ा


मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रैस परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग ‘संदीप और पिंकी फरार’ में अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी। हाल ही में परिणीति से जब फिल्मों में स्वतंत्रता को लेकर सवाल किया गया तो वे कहने लगीं, ‘मेरी मानें तो अब फिल्मों को लेकर कुछ ज्यादा ही सोचना शुरू कर दिया गया है। यह सही भी है कि कुछ चीजें समाज पर असर डालती हैं, लेकिन फिल्मों का भी अपना एक महत्व होता है।’ दरअसल, यह सवाल इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ से भी जुड़ा हुआ था, जिसमें इस्तेमाल किए गए ‘इंटरकोर्स’ शब्द पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी।
बोर्ड का कहना था कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। इसे लेकर शाहरुख खान ने कहा था कि फिल्म में एेसा कुछ भी गलत नहीं है। वहीं, परिणीति का फिल्म के डॉयलॉग के बारे में कहना है “अगर वाकई में कोई सीन या डायलॉग ऐसा है, जो समाज पर बुरा असर डाल सकता है तो उसे हटा देना चाहिए। मैं किसी का नाम तो नहीं लूंगी, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हमें बांधने की कोशिशों में जुटे हैं। ऐसा करना फिल्म बनाने की स्वतंत्रता के खिलाफ है। अगर फिल्मों में इतनी कांट-छांट होगी तो फिल्में, फिल्में नहीं डॉक्यूमेंट्री कहलाएंगी।”