Wednesday , October 15 2025 11:27 AM
Home / Entertainment / Bollywood / देशभक्ति के रंग में रंगे दबंग खान, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर की ये शानदार तस्वीर

देशभक्ति के रंग में रंगे दबंग खान, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर की ये शानदार तस्वीर


मुंबईः सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके साथ ही उनका शो बिग बॉस भी शुरू होने वाला है। लेकिन आज के स्टार कितने भी व्यस्त हों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर तस्वीरें पोस्ट करने का समय निकाल ही लेते हैं। सलमान खान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ट्विटर एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे अपने भाइयों सोहेल और अरबाज के साथ नजर आ रहे हैं।
बता दें इस तस्वीर में आप तीनों भाइयों को तिरंगे के केसरिया, सफ़ेद और हरे रंग की टी-शर्ट पहने देख सकते हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है कि वो आज भी इमोशनली एक दूसरे पर निर्भर हैं।