सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप भी कहेंगे जाको राखे साइयां, मार सके न कोय यानी जिसे भगवान बचा ले उसे कौन मार सकता है। वायरल हो रहा है ये वीडियो फ्लोरिडा के कोको बीच का बताया जा रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा समुद्र के किनारे खेल रहा होता तभी शार्क चुपके से उसका शिकार करने के लिए पहुंच जाती है। इसी बीच अपनी पत्नी के साथ समुद्र के किनारे घुम रहा एक पुलिस ऑफिसर ने भाप लिया था कि पानी में होने वाली हलचल शार्क की ही है। ऐसा में ऑफिसर बिना समय गवाए पानी में छलांग मारकर बच्चे को बचा लेता है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में पुलिस ऑफिसर की आवाज साफ सुनाई देती है अरे सुनो उस तरफ शार्क है…..और फिर ऑफिसर इतना बोलते ही पानी में छलांग लगाकर लड़के खींचने लगते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा है।