Saturday , July 27 2024 6:40 PM
Home / Lifestyle / बेटी को जरूर बताएं ये 5 बातें

बेटी को जरूर बताएं ये 5 बातें

8
मां और बेटी का रिश्ता बहुत प्यारा होता है। कभी नोक-छोंक और कभी ढेर सारा प्यार। यह दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझ सकती है और यह प्यार सारी उम्र ऐसे ही रहता है। मां की अपनी लाडली के लिए बहुत जिम्मेदारीयां होती हैं और कुछ ऐसी बातें हैं जो एक मां को बेटी को जरूर समझानी चाहिए ताकि उसे लाइफ में कोई परेशानी ना आए। तो आइए जानते हैं ये बातें…

1. स्वाभिमान

अपनी बेटी को यह बताना बहुत जरूरी है कि आप जैसी हैं परफैक्ट हैं जरूरत है तो सिर्फ अपने आप में काबलियत लाने की। इसके लिए उसमें स्वाभिमान और आत्मविश्वास का विकास करें।

2. खुद करे अपना काम

बेटी को यह जरूर सीखाएं की अपने काम किसी और पर ना थोपे। जितना हो सके खुद अपने आप पर निर्भर बने।

3. करियर की अहमियत

उसे अपने पैरों पर खडे होने की अहमियत समझाए ताकि आगे चलकर उसे किसी तरह की परेशानी ना हो।

4. दूसरों के साथ व्यवहार

अपनी बेटी से बात करें कि अब वह बड़ी हो रही है और उसे किससे कैसे बात करनी चाहिए और लोगों को परखें ऐसे ही किसी पर यकीन ना करे।

5. अपना बचाव रखे

आजकल लड़कियों के साथ जो अत्याचार हो रहेे हैं इस बारे में उससे खुल कर बात करें और जरूरी लगे तो उसे सैल्फ प्रोटेक्शन के लिए ट्रेनिंग भी दिलवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *