
न्यूयॉर्क: शादी का दिन किसी भी लड़की के जीवन का सबसे खास दिन होता है और खुशी के इन पलों में हर बेटी को अपने पेरेंट्स की सबसे ज्यादा जरूरत होती है । और अगर बात पिता की हो तो एक बेटी के लिए शादी के अवसर पर उसका होना बहुत जरूरी है लेकिन पिता अगर इस दुनिया को ही अलविदा कह चुका हो तो उस बेटी के दिल पर क्या गुजरेगी ।
लेकिन इस बेटी की शादी में 10 साल पहले मरे हुए पिता का दिल जोर-जोर से धड़का भी और अपनी बेटी को दुआएं भी दी । असल में जैनी स्टेपीन(33) के पिता की मौत 10 साल पहले हो चुकी थी परन्तु उसके पिता का दिल उस समय जिंदगी और मौत के साथ जूझ रहे आर्थर थॉमस नामक व्यक्ति को लगाया गया था । अब जब जैनी की शादी थी तो उसके मंगेतर ने उसे कहा कि इस शादी पर वह उस शख्स को भी बुलाए जिसके सीने में उसके पिता का दिल धड़क रहा है । जैनी ने एेसा ही किया और आर्थर को अपनी शादी में आने का निमंत्रण दिया। जैनी ने शादी के दिन जब उस व्यक्ति का हाथ पकड़ा तो उसे उस व्यक्ति का हाथ अपने पिता के हाथ जैसे महसूस हुआ । जैनी ने आर्थर के सीने पर हाथ रखकर अपने पिता की दिल की धड़कन को महसूस किया तो शादी समारोह में मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website