Sunday , February 1 2026 4:25 AM
Home / Sports / डेविड वार्नर ने शतकीय पारी खेलने के बाद बच्चे को दिया यादगार तोहफा, देखें वीडियो

डेविड वार्नर ने शतकीय पारी खेलने के बाद बच्चे को दिया यादगार तोहफा, देखें वीडियो


ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए पहले टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 151 रन बनाए। इस दौरान वार्नर जब वापस मैदान की तरफ लौट रहे थे तो उन्होंने एक बच्चे (फैन) को ऐसा गिफ्ट दिया जो जिंदगी भर के लिए उसे याद रहेगा। वार्नर ने उक्त बच्चे को अपने ग्लव्स गिफ्ट के तौर पर दिए। ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले वार्नर ने पिछले महीने अपने जन्मदिन के मौके पर एक बच्चे को ग्लव्स दिए थे।
वार्नर जब दूसरे दिन नाबाद 151 रनों की पारी खेलकर लौट रहे थे तो उनके ग्लव्स हाथ में थे। वार्नर जब पविलियन लौट रहे थे तो उन्होंने स्टैंड पर खड़े अपने छोटे फैन को हैरान करते हुए उन्हें ग्लव्स भेंट किए। अब वार्नर का अपने फैन को ग्लव्स देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग वार्नर की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें एक अच्छा इंसान बोल रहे हैं। वहीं एक यूजर ने वार्नर के इस गिफ्ट को उक्त बच्चे के लिए जिंदगी भर की यादगार करार दिया। इसी के साथ ही उक्त यूजर ने ये भी माना कि चाहे वह वार्नर के फैन नहीं रहे लेकिन शुद्ध वर्ग है।
गौर हो कि पाकिस्तान की पहली पारी 240 रन पर सिमटी थी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर दूसरे दिन स्टंप्स तक 312 रन बना लिए और 72 रन की बढ़त हासिल की। वार्नर को 151 रनों की नाबाद पारी के दौरान किस्मत का भी साथ मिला। जब वह 56 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब नसीम की गेंद पर वह विकेट के पीछे लपके गए लेकिन टीवी रिप्ले में दिखा की इस तेज गेंदबाज का पैर क्रीज से बाहर था जिसके बाद अंपायर ने उसे नो बाॅल करार दिया। इसके बाद दूसरा जीवनदान उन्हें 86वें ओवर में मिला जब इमरान खान की गेंद उनके विकेट को छूते हुए गुजरी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी। गाबा के मैदान पर यह उनकी चौथी शतकीय पारी है। वार्नर ने लगभग 2 साल के बाद शतकीय पारी खेली।