
इस्लामाबाद: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम बुधवार को होने वाले अपने भांजे अलीशाह पार्कर का निकाह पाकिस्तान में बैठकर लाइव देखेगा। जानकारी मुताबिक दाऊद अपने भाजें की शादी स्काइप के जरिए लाइव देखेगा। इसके लिए दाऊद ने मुंबई में रह रहे अपने गुर्गों को इस निकाह के लिए खास दिशा निर्देश भी दिए हैं। अलीशाह की शादी मुंबई के ही एक व्यवसायी शिराज अली मोहम्मद नगानी की बेटी आयशा से हो रही है।
दाऊद की बड़ी बहन हसीना पारकर के छोटे बेटे अली शाह का बुधवार (17 अगस्त) को भव्य तरीके से निकाह होने जा रहा है। हालांकि, 2015 में हसीना पारकर की बेटी का निकाह बेहद सादे तरीके से हुआ था। निकाह की रस्में नागपाड़ा की रसूल मस्जिद में बुधवार सुबह 11 बजे अदा की जाएंगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website