पूर्वी लीबिया के डर्ना शहर में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 5,200 हो गई है। पूर्वी लीबिया में एम्बुलेंस एवं आपात केंद्र के प्रवक्ता ओसामा अली ने कहा कि पूरे क्षेत्र में मरने वालों की संख्या कम से कम 5,300 के करीब हो गई है। अली ने बताया कि डर्ना में 7,000 से अधिक लोग घायल हुए और इनमें से ज्यादातर लोगों का इलाज सहायता एजेंसियों द्वारा वहां स्थापित अस्पतालों में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि तटीय डर्ना शहर में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचाव एवं राहत दल को अब भी सड़कों, इमारतों और समुद्र से शव मिल रहे हैं।पूर्वी लीबिया के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 1,000 से अधिक लाशें एकत्र की गईं, जिनमें से अब तक कम से कम 700 को दफनाया जा चुका है। डर्ना के एम्बुलेंस प्राधिकरण ने 2,300 लोगों की मौत की पुष्टि की है। गौरतलब है कि रविवार रात डेर्ना और पूर्वी लीबिया के अन्य हिस्सों में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है। पूरा शहर कब्रिस्तान बन गया है और हर ओर लाशें ही लाशें ही नजर आ रही हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही तूफान ने तट पर दस्तक दी, डर्ना निवासियों ने कहा कि उन्होंने जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी और महसूस किया कि शहर के बाहर के बांध ढह गए हैं। बताया जा रहा है कि डर्ना शहर का एक चौथाई हिस्सा बर्बाद हो चुका है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस और टेड क्रिसेंट सोसाइटीज के लीबिया के दूत टैमर रमदान ने बताया है कि बाढ़ के बाद से 10 हजार लोग लापता हैं।