योन्डे (कैमरून): रोमानियाई लीग में डिनामो बुकारेस्ट और विटोरूल कोंस्टांटा के बीच हुए एक फुटबॉल मैच के दौरान कैमरून के नेशनल टीम के खिलाड़ी पैट्रिक एकेंग की मैदान पर ही मौत हो गई।
डिनामो टीम के डॉक्टर लिवीयू बातिनियू ने बताया कि 26 वर्षीय मिडफील्डर एकेंग मैच के 70वें मिनट के दौरान बिना किसी खिलाड़ी से भिड़े ही खुद मैदान पर गिर गए। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने एकेंग को करीब एक घंटे 30 मिनट तक बचाने की कोशिश की। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एकेंग इस साल जनवरी में रोमानियन क्लब से जुड़े थे। क्ल्ब के कार्यकारी निदेशक इयोनेल दानिलेस्क्यू ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके अलावा कैमरून फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन एमबिया ने भी उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।
रोमानियाई क्लब से जुड़ने से पहले एकेंग कई यूरोपियन क्लब के लिए खेल चुके हैं। एकेंग ने जनवरी 2015 में कैमरून की तरफ से इंटरनेशनल करियर में डेब्यू किया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website