गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने के लिए लोग सारी हदें पार कर देते हैं। लेकिन इस बुक में इंसानों द्वारा बनाए गए रिकार्ड के अलावा जानवारों द्वारा बनाए कीर्तिमान भी शामिल होते हैं। । हम बात कर रहे हैं 41 किलो ऊन देने वाली भेड़ क्रिस की जिसका नाम गिनीज बुक में दर्ज था था। क्रिस की मौत की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। क्रिस ने 2015 में सबसे ज्यादा ऊन देने का रिकॉर्ड बनाया था ।
अभी तक क्रिस के द्वारा बनाए रिकॉर्ड को कोई और भेड़ तोड़ नहीं पाया है। दुख की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में 41 किलो ऊन देने वाली मशहूर भेड़ क्रिस की मौत हो गई है। क्रिस के शरीर के बालों से 41 किलो ऊन निकाला गया था। दरअसल, अत्यधिक वजन होने के कारण क्रिस की जान को खतरा पैदा हो गया था, जिसके बाद उसके बालों की कटाई की गई थी और इससे निकलने वाले ऊन ने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। जैसे ही क्रिस की मौत की खबर फेसबुक पर शेयर की गई दुनिया भर से लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।
क्रिस की देखभाल करने वाली संस्था साउथ वेल्स फर्म ने क्रिस की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि अधिक उम्र होने के कारण क्रिस की मौत हो गई। लिटिल ओक सेंचुरी द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘प्यारी, बुद्धिमान और दोस्ती से भरपूर इस आत्मा की विदाई से हम सब बहुत दुखी हैं।’क्रिस मरीनो प्रजाति की भेड़ थी और इस प्रजाति के भेड़ों की उम्र अमूमन 10 वर्ष होती है। क्रिस की उम्र भी 10 साल के करीब थी। क्रिस की मौत पर उसका संरक्षण करने वाली संस्था के द्वारा जारी बयान में कहा गया कि वह स्टाफ के लिए महज एक भेड़ से बहुत अधिक थी। चार वर्षों से उसकी नियमित देखभाल हो रही थी । वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद बहुत लोगों ने क्रिस को गोद लेने की इच्छा भी जाहिर की थी।