Wednesday , August 6 2025 5:39 AM
Home / Entertainment / दीपिका पादुकोण ने फिर बढ़ाया देश का मान, डेविड बेकहम और दुआ लीपा संग प्रेजेंट करेंगी अवॉर्ड

दीपिका पादुकोण ने फिर बढ़ाया देश का मान, डेविड बेकहम और दुआ लीपा संग प्रेजेंट करेंगी अवॉर्ड


बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में बतौर प्रेजेंटेटर नजर आएंगी। ये अवॉर्ड सेरेमनी 18 फरवरी को आयोजित होने जा रही है, जिसमें डेविड बेकहम, एडजोआ एंडोह, ह्यू ग्रांट, लिली कोलिन्स सहित कई अन्य मशहूर हस्तियां अवॉर्ड देने के लिए मौजूद रहेंगी। ये भी जानिए कि इस साल किसे नॉमिनेशन मिला है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर देश का मान बढ़ाने जा रही हैं। वो 18 फरवरी को लंदन में आयोजित होने वाले बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में बतौर प्रेजेंटेटर शामिल होंगी। वो डेविड बेकहम से लेकर दुआ लीपा जैसे जाने-माने सितारों को ज्वॉइन करेंगी। वो बीते साल ऑस्कर 2023 में भी बतौर प्रेजेंटेटर शामिल हुई थीं। इस साल एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को एकेडमी अवॉर्ड मिला था।
वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, Deepika Padukone बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में प्रेजेंटेटर के रूप में नजर आएंगी। वो डेविड बेकहम, केट ब्लैंचेट और दुआ लीपा सहित मशहूर हस्तियों की कतार में शामिल होंगी।