
यह साल ऑस्कर 2023 में हमारे देश भारत के लिए एक नहीं बल्कि गर्व करने वाले पल लेकर आया है। जहां एक तरफ ‘छेल्लो शो’ और ‘आरआरआर’ का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है, वहीं दूसरी ओर अब दीपिका पादुकोण को भी ऑस्कर अवॉर्ड के साथ कनेक्शन जुड़ गया है। दीपिका पादुकोण 13 मार्च को होने वाले ऑस्कर्स की प्रेजेंटर बनेंगी। खुद दीपिका पादुकोण ने इसकी जानकारी फैन्स को दी है।
जैसे ही Deepika Padukone ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी, फैन्स खुशी से झूम उठे और जश्न मनाने लगे। यह न्यूज उन लोगों की बोलती बंद करने के लिए काफी है, जिन्होंने ‘पठान’ में एक्ट्रेस की बिकीनी पर बवाल मचाया था और फिल्म को बायकॉट करने की मांग करने लगे थे। दीपिका पादुकोण के ऑस्कर की प्रेजेंटर बनने की खबर ने बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी एक्साइटमेंट जगा दी। नेहा धूपिया से लेकर पति रणवीर सिंह ने उन पर खूब प्यार लुटाया और बधाइयां दी।
Home / Entertainment / Bollywood / ऑस्कर्स में हिस्सा लेंगी दीपिका पादुकोण, ड्वेन जॉनसन संग संभालेंगी यह बड़ी जिम्मेदारी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website