
मुंबई: एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: The Return of Xander Cage’ को लेकर चर्चे में हैं। हाल ही में विन डीजल के साथ आई तस्वीर जो भी सुखिर्यों में है साथ एक अौर खबर अा रही है कि ब्राजील के फुटबॉलर संग उनका एक खास कनेक्शन वाला है।
बता दें फिल्म ‘xXx’ में नेमार भी नजर अाने वाले है। फिल्म में नेमार का छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार है। वह फिल्म में कैमियो रोल में हैं। नेमार वर्ल्ड के बेस्ट स्टाइकर्स की गिनती में है।
आपको बता दें कि फिल्म में विन डीजल भी मुख्य भूमिका में हैं और नेमार दीपिका और विन डीजल दोनों के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। यह फिल्म जनवरी 2017 में रिलीज होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website