
मुंबई: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने अब तक एक से बढ़ के एक फिल्में की है। अब दीपिका के पास अच्छी फिल्मों की लाइन लगी हुई है। खबरें आ रही है कि दीपिका ‘तनु वेड्स मनु’ के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ एक मूवी करने जा रहीं हैं और इसमें उनके को-स्टार शाहरुख खान होंगे।
आपको बता दें कि शाहरुख-दीपिका की जोड़ी ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के बाद चौथी बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। फिलहाल दीपिका का कैरियर सुनहरे दौर से गुजर रहा है। हाल ही में दीपिका ‘पद्मावती’ के लिए 12.65 करोड़ लेकर बॉलीवुड की सबसे महंगी हिरोइन भी बन गई हैं।
शाहरुख-दीपिका की आने वाली इस फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है, ‘दीपिका से फिल्म के बारे में बात हो गई है और वह जल्द ही यह फिल्म साइन कर लेंगी।’ आपको बता दें कि शाहरुख खान इस फिल्म में बौने के किरदार में नजर आएंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website