
वाशिंगटन: अमरीका के कोलाराडो राज्य में एक समूह ने मांग की है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को स्मार्टफोन की बिक्री न की जाए जिससे उन्हें इसकी लत से बचाया जा सके।
पेरैंट्स अगेंस्ट अंडरएज स्मार्टफोन्स (पी.ए.यू.एस.) नाम के गैर-लाभकारी समूह के संस्थापक और 5 बच्चों के पिता टिम फस्रनम ने कहा कि उन्होंने अपने 2 सबसे छोटे बेटों (11 व 13 साल) के मोबाइल फोन के इस्तेमाल की सीमा तय करने की कोशिश की तब उन्होंने इसकी लत होने की तरह व्यवहार शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘नैसर्गिक बचपन के संरक्षण पहल का मसौदा तैयार किया। मसौदे के मुताबिक किशोरावस्था से पूर्व बच्चों को फोन की बिक्री करने वालों को पहली बार चेतावनी दी जाए लेकिन बार-बार इसका उल्लंघन करने पर उन पर 500 से 20,000 अमरीकी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website