Monday , October 7 2024 1:39 PM
Home / Entertainment / डेमी मूर के साथ काम कर सकती है ऋचा

डेमी मूर के साथ काम कर सकती है ऋचा

riccha1
नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सिल्वर स्क्रीन पर हॉलीवुड स्टार डेमी मूर के साथ काम करती नजर आ सकती है। ऋचा ने फिल्म ‘सरबजीत’ में अपनी मामूली सी भूमिका से सबका दिल जीता था और अब वह अपनी पहली क्रॉस-ओवर इंटरनेशनल फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म का नाम है‘लव सोनिया’।

डेविड वोमार्क के प्रोडक्शन की इस फिल्म की कहानी मानव तस्करी पर आधारित है। इससे पहले वह ‘मार्क लाइफ ऑफ पाइ’ भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। ऋचा के अलावा फिल्म में फ्रीडा पिंटो भी हैं। अब खबर आ रही है कि ‘स्ट्रिपटीज‘,‘घोस्ट’और ‘इनडिसेंट परपोजल’ जैसी हिट फिल्में देने वाली डेमी मूर भी फिल्म में काम कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग लॉस एंजलिस और हांगकांग में होगी।