Friday , December 26 2025 5:21 AM
Home / News / अटॉर्नी जनरल के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है डेमोक्रेटिक पार्टी- ट्रंप

अटॉर्नी जनरल के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है डेमोक्रेटिक पार्टी- ट्रंप


वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप लगाया कि वह अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और उनके अन्य निकट सलाहकारों के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है।
क्रेमलिन के अधिकारियों के साथ संपर्क को लेकर अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और उनके अन्य निकट सलाहकार सवालों के घेरे में आ गए थे। डेमोक्रेटिक पार्टी पर ‘वास्तविकता से दूर होने’ का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा,‘‘ जेफ सेशंस एक ईमानदार व्यक्ति हैं।’’

बहरहाल ट्रंप ने स्वीकार किया कि सेशंस को ‘‘अपना मत और सटीकता के साथ रखना चाहिए था लेकिन यह साफ है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया।’’ सेशंस अटॉर्नी जनरल के पद पर उनके नाम की पुष्टि की सुनवाई के दौरान अमरीका में रूस के राजदूत के साथ हाल ही में किए संपर्क का खुलासा करने में विफल रहे थे।