Saturday , January 10 2026 9:31 PM
Home / Sports / दो एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को बुरी तरह धोया, फिर भी छोड़नी पड़ी स्टीव स्मिथ को कप्तानी, जानिए ऑस्ट्रेलिया ने क्यों किया ऐसा?

दो एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को बुरी तरह धोया, फिर भी छोड़नी पड़ी स्टीव स्मिथ को कप्तानी, जानिए ऑस्ट्रेलिया ने क्यों किया ऐसा?


एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो चुका है। इस मुकाबले के लिए टीम में कप्तान पैट कमिंस की वापसी हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में नियमित कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है जो पीठ की समस्या के कारण पिछले दो टेस्ट मैचों से बाहर थे। वहीं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को एड़ी और हैमस्ट्रिंग की चोटों के कारण बाकी सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
टीम में उस्मान ख्वाजा बरकरार – उस्मान ख्वाजा को भी टीम में बरकरार रखा गया है जो ब्रिस्बेन टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। नियमित कप्तान पैट कमिंस को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। कमिंस पीठ की समस्या से जूझ रहे थे और इसी वजह से उन्होंने पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले गए 8 विकेट से जीते गए मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। इन जीतों के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने मंगलवार को कमिंस के बारे में कहा, ‘हमें लगता है कि वह जितना संभव हो उतना तैयार रहेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें लगता है कि नेट में अभ्यास ने उन्हें कौशल के मामले में तैयार कर दिया है। उनका शरीर जाने के लिए तैयार है। अगले हफ्ते कुछ और न होने की स्थिति में, मुझे पैट से टॉस करने और ब्लेजर पहनने की उम्मीद होगी।’
हेजलवुड को होना पड़ा बाहर – जोश हेजलवुड, जो आमतौर पर कमिंस और मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर पहली पसंद के गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होते हैं टीम से बाहर हैं। उन्हें एड़ी और हैमस्ट्रिंग की चोटों के कारण बाकी सीरीज से बाहर कर दिया गया है। तेज गेंदबाज माइकल नेसर अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। उन्हें चोटिल खिलाड़ी के बदले टीम में शामिल किया गया था और ब्रिस्बेन में स्पिनर नाथन लियोन की जगह टीम में जगह मिली थी। हालांकि, एडिलेड में उन्हें खेलने का मौका मिले यह कहना मुश्किल है क्योंकि कमिंस और लियोन के टीम में वापस आने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।