Wednesday , October 15 2025 1:07 PM
Home / Entertainment / देव पटेल ने अजनबी के लिए खतरे में डाली जान, चाकूबाजी में कूद शख्स को बचाया

देव पटेल ने अजनबी के लिए खतरे में डाली जान, चाकूबाजी में कूद शख्स को बचाया


एक्टर देव पटेल याद हैं? वही ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ वाले हीरो? वही देव पटेल अब सोशल मीडिया पर हीरो बन गए हैं, हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। दरअसल भारतीय मूल के देव पटेल ने ऑस्ट्रेलिया में एक अनजान शख्स की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। यही नहीं, वह घायल शख्स की हिफाजत के लिए वहां तब खड़े रहे, जब तक पुलिस नहीं पहुंची।
देव पटेल ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में रहते हैं और यह घटना भी मंगलवार 2 अगस्त को वहीं घटी। देव पटेल अपने कुछ दोस्तों के साथ सामान लेने वहां के एक जनरल स्टोर में गए थे। वहीं पर पास में एक कपल लड़ रहा था। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच चाकूबाजी शुरू हो गई और महिला ने पुरुष के सीने में चाकू मार दिया।