Friday , March 24 2023 12:08 AM
Home / News / India / ढाका आतंक : मृतकों में एक भारतीय भी

ढाका आतंक : मृतकों में एक भारतीय भी


12525431_10206704631229019_8726998617052957422_oतारिशी जैन 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को एक कैफे पर हुए हमले में मरने वालों में एक भारतीय लड़की भी शामिल है | तारिशी जैन के परिवार का संबंध जिला फिरोजाबाद , उत्तर प्रदेश से है |

भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इसकी पुष्टि की है.

सुषमा स्वराजImage copyrightTWITTER

भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने अपने एक ट्वीट में कहा है, ”मुझे ये बताते हुए बेहद पीड़ा हो रही है कि चरमपंथियों ने भारतीय लड़की तारिषी की हत्या कर दी जिसे ढाका में बंधक बनाया गया था.”

सुषमा स्वराज ने एक अन्य टवीट में कहा है, ”मैंने उसके पिता श्री संजीव जैन से बात करके गहरी संवेदना जताई है.”

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 18 वर्षीय तारिषी के पिता का ढाका में क़ारोबार है. तारिषी अपने पिता के पास अमरीका से छुट्टियां मनाने आई थीं.

बांग्लादेशImage copyrightAP

बांग्लादेश में अधिकारियों का कहना है कि कैफे पर हुए हमले में 20 लोग मारे गए हैं और ये सभी विदेशी नागरिक हैं.

तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

नरेंद्र मोदीImage copyrightNARENDRAMODI

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में मारे गए लोगों की हत्या पर शोक जताया है |

साभार बी बी सी

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This