
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को एक कैफे पर हुए हमले में मरने वालों में एक भारतीय लड़की भी शामिल है | तारिशी जैन के परिवार का संबंध जिला फिरोजाबाद , उत्तर प्रदेश से है |
भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इसकी पुष्टि की है.

भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने अपने एक ट्वीट में कहा है, ”मुझे ये बताते हुए बेहद पीड़ा हो रही है कि चरमपंथियों ने भारतीय लड़की तारिषी की हत्या कर दी जिसे ढाका में बंधक बनाया गया था.”
सुषमा स्वराज ने एक अन्य टवीट में कहा है, ”मैंने उसके पिता श्री संजीव जैन से बात करके गहरी संवेदना जताई है.”
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 18 वर्षीय तारिषी के पिता का ढाका में क़ारोबार है. तारिषी अपने पिता के पास अमरीका से छुट्टियां मनाने आई थीं.

बांग्लादेश में अधिकारियों का कहना है कि कैफे पर हुए हमले में 20 लोग मारे गए हैं और ये सभी विदेशी नागरिक हैं.
तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में मारे गए लोगों की हत्या पर शोक जताया है |
साभार बी बी सी