Saturday , September 14 2024 1:50 PM
Home / Sports / धर्मशाला स्टेडियम में धोनी ने बनाया रिकॉर्ड, दुनिया के दिग्गज कप्तानों को छोड़ा पीछे

धर्मशाला स्टेडियम में धोनी ने बनाया रिकॉर्ड, दुनिया के दिग्गज कप्तानों को छोड़ा पीछे

3
धर्मशाला: महेन्द्र सिंह धोनी भारत को उसके 900वें वनडे में रविवार को शानदार जीत दिलाने के साथ ही दुनिया के दूसरे सबसे सफल वनडे कप्तान बन गये।

धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे छह विकेट से जीत कर आस्ट्रेलिया के एलेन बार्डर को पीछे छोड़ दिया। धोनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 2007 से अब तक अपनी कप्तानी में 195 मैचों में भारत को 108 मैच जिताए। बॉर्डर ने 178 मैचों में 107 मैच जीते थे। अब एकदिवसीय मैचों में अपनी कप्तानी में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में धोनी से आगे आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 230 मैचों में 165 मैच जीते।