
सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल ने शादी की नई अनदेखी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में करण देओल के दादा-दादी, चाचा चाची से लेकर मां और पिता समेत पूरा देओल परिवार नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में सबसे खास थी धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की मुस्कुराती और खिलखिलाती तस्वीर। धर्म पाजी ने पहली पत्नी के साथ मिलकर पोते और नई दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
मंगलवार शाम को इंस्टाग्राम पर करण देओल ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनकी पत्नी दृशा आचार्य भी मौजूद हैं। साथ ही धर्मेंद्र, उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर, सनी देओल, पूजा देओल, बॉबी देओल, अभय देओल भी नजर आ रहे हैं।
पहली पत्नी के साथ धर्मेंद्र ने दिए पोज – पहली फोटो में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर पोते और नई दुल्हन को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। एक्टर ने जहां सूटबूट और सिर पर पगड़ी पहनी है तो वहीं हरे सूट में चश्मा लगाए प्रकाश कौर भी काफी प्यारी लग रही हैं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर ने मिलकर कपल को आशीर्वाद दिया।
धर्मेंद्र ने की दो शादी – मालूम हो, प्रकाश कौर धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं। साल 1954 में दोनों की शादी हुई थी। मगर एक्टर ने 1980 में ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। हालांकि एक्टर ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था बल्कि धर्म बदलकर हेमा संग शादी रचाई थी।
क्टर करण देओल और उनकी मंगेतर द्रिशा आचार्य की शादी की फोटोज सामने आ गई है। खुद सनी देओल ने भी बहू का स्वागत किया तो करण देओल ने भी शादी की पहली फोटोज की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की। इन फोटोज पर बॉबी देओल का क्यूट सा रिएक्शन भी सामने आया।
करण देओल द्रिशा ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में शादी की। करण ने क्रीम शेरवानी पहनी हुई है, वहीं द्रिशा ने लाल लहंगा पहना है।
देओल परिवार की बहू ने अपने ब्राइडल लुक को बड़े मांग टीका और एक नेकलेस के साथ पूरा किया है। वहीं हाथों में चूड़ियों के बजाय सिंपल घड़ी पहनी।
-सामने आई तस्वीरों में कपल को मंडप में बैठे देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के अलावा, बारात की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें सनी देओल और दादा धर्मेंद्र भी नजर आ रहे हैं।
बेटे की शादी के मौके पर पिता सनी देओल व्हाइट कुर्ते और पायजामा के साथ लंबी ग्रीन कलर की शेरवानी में नजर आए। वहीं चाचा बॉबी देओल ब्लू सूटबूट और लाल पगड़ी में दिखे।
सनी देओल ने बहू द्रिशा का स्वागत करते हुए पोस्ट लिखा, ‘आज मैं अपनी प्यारी सी बेटी को पाकर बहुत खुश हूं। ऐसे ही मुस्कुराते रहना मेरे बच्चों।’
वहीं सनी देओल के पोस्ट पर उनके छोटे भाई बॉबी देओल ने भी दिल वाला इमोजी बनाया और दोनों बच्चों को आशीर्वाद दिया।
वहीं दूल्हेराजा करण देओल ने भी द्रिशा को लेकर ऑफिशियल पोस्ट किया और शादी की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा कि, मैं अपनी इस नई जर्नी को लेकर बेहद खुश हूं। बहुत ही एक्साइटिड हूं। सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।
करण देओल के पोस्ट पर रणवीर सिंह का कमेंट भी आया। वह उनके संगीत के फंक्शन में शरीक भी हुए थे।
करण ने 2019 में आई फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में उन्हें ‘वेले’ में देखा गया और जल्द ही ‘अपने 2’ में देखा जाएगा।
करण देओल की शादी में कौन कौन पहुंचा – Karan Deol Drisha Acharya Wedding Ceremony: करण देओल और दृशा आचार्य की शादी एक प्राइवेट फंक्शन में हुई। हालांकि फिर परिवार ने एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा। जहां सलमान खान, आमिर खान, सुभाष घई, प्रेम चोपड़ा, पूनम ढिल्लो समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website