Sunday , February 1 2026 7:51 AM
Home / News / धोनी अंतिम एकदिवसीय खेल रहे हैं 

धोनी अंतिम एकदिवसीय खेल रहे हैं 

भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच संजय भांगर, ने वेलिंगटन,  न्यूज़ीलैण्ड के ऐतिहाक टेस्ट क्रिकेट ग्राउंड बेसिन रिज़र्व पर, टीम के नेट अभ्यास के उपरांत प्रेस वार्ता में कहाँ कि धोनी कल श्रंखला का पाँचवा और अंतिम मैच खेल रहे हैं | उन्होंने स्वीकार कि टीम इंडिया का मध्यक्रम अभी अथिर है और वोह सभी विकल्पों को भरपूर मौक़ा देकर आगामी विश्वकप से पूर्व उसे स्थिर कर लेना चाहते हैं |