Friday , August 8 2025 6:35 PM
Home / Business & Tech / क्या ट्रंप और टैरिफ के प्रेशर में आ गई ऐपल? iPhone 17 को तो बचा लिया लेकिन आगे क्या

क्या ट्रंप और टैरिफ के प्रेशर में आ गई ऐपल? iPhone 17 को तो बचा लिया लेकिन आगे क्या


अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा टैरिफ की धमकी के बीच, एप्पल ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर निवेश का ऐलान किया है। इस कदम से एप्पल के आईफोन जैसे उत्पादों पर टैरिफ का प्रभाव घटेगा। कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स अमेरिका में स्थापित करेगी, जो कि भारत के लिए चिंता की बात हो सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के भारत पर 50% टैरिफ लगाने के ऐलान के बीच खबर आई है कि ऐपल अमेरिका में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा। इस निवेश के जरिए ऐपल के सीईओ टिम कुक ने जहां अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को और मजबूत बनाने का संदेश दिया है, वहीं ऐपल के कोर प्रोडक्ट्स जैसे कि आईफोन, आईपैड और मैकबुक्स को भारत पर लगे टैरिफ से बाहर रखने में कामियाब भी हुए हैं। इस निवेश की वजह से ऐपल की आने वाली iPhone 17 सीरीज भारत पर लगे टैरिफ के बोझ से तो बच जाएगी, लेकिन इसका भारत पर क्या असर पड़ेगा?
ऐपल ने अमेरिका में किया कितना निवेश – ऐपल ने हाल ही में अमेरिका में 100 अरब डॉलर के और निवेश का ऐलान किया है। इससे पहले ऐपल ने कहा था कि वह अगले चार सालों में अमेरिका में कुल 500 अरब डॉलर खर्च करेगा। यह पैसा अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत बनाने के लिए खर्च किया क्या जाएगा। 100 अरब डॉलर के ताजा बयान के बाद ऐपल का अमेरिका में कुल निवेश 600 अरब डॉलर का हो गया है। इसके लिए ऐपल ने एक अलग AMP यानी कि अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत एप्पल अब कुछ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स अमेरिका में शिफ्ट करेगा। इस प्रोग्राम के तहत अब Corning, Samsung, Texas Instruments जैसी कंपनियां ऐपल के साथ मिलकर अमेरिका में काम करेंगी।