Tuesday , November 18 2025 9:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान ने ‘किंग’ में ब्रैड पिट के ‘F1’ लुक को किया कॉपी? निशाने पर आए SRK तो फैंस ने दिखाई असलियत

शाहरुख खान ने ‘किंग’ में ब्रैड पिट के ‘F1’ लुक को किया कॉपी? निशाने पर आए SRK तो फैंस ने दिखाई असलियत


शाहरुख खान की ‘किंग’ मूवी अगले साल रिलीज होगी, पर एसआरके के बर्थडे पर यानी 2 नवंबर 2025 को फिल्म का टाइटल टीजर जारी किया गया। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और शाहरुख के लुक की तुलना हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट से होने लगी। पढ़ें ये रिपोर्ट।
शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग मूवी ‘किंग’ का धांसू टाइटल टीजर रिलीज किया गया। 1 मिनट 11 सेकेंड के वीडियो में एसआरके अपने धुआंधार एक्शन और एकदम अलग हटकर स्टाइल-लुक से छा गए। पर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते उनके लुक की चर्चा होने लगी। हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की एक पुरानी तस्वीर सामने आई, जिसमें वो एक फिल्म में डेनिम शर्ट और पीली जैकेट में हैं। एसआरके ने भी टीजर में ऐसे ही कपड़े पहने हुए हैं, जिसके बाद उनकी भद पिटने लगी। लेकिन बादशाह के फैंस भी कहां पीछे रहने वाले थे। वो भी बचाव में उतर पड़े। आइये जानते हैं कि पूरा मसला क्या है।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म ‘किंग’ का टाइटल टीजर 2 नवंबर 2025 को जारी किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के लुक की चर्चा तेज हो गई। यूजर्स ने दावा किया कि शाहरुख का लुक हुबहू ब्रैड पिट के जैसा है, जो उन्होंने अपनी फिल्म ‘F1’ में एक सीन में पहनी थी। ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज हुई है।