Youtube ने अपने logo में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने नए डिजाइन को डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप दोनों के लिए तैयार किया है। बता दें कि कंपनी का 12 साल बाद लुक चेंज करने का मकसद है कि इसे ज्यादा आसानी से देखा जा सके और क्लियरली पढ़ा जा सके। दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल शेयरिंग वेबसाइट YouTube ने अपने मोबाइल इंटरफेस में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने इसके साथ ही लोगो में भी कई सालों में बाद बड़ा बदलाव किया है। हालांकि इससे पहले भी लोगो में छोटे बदलाव होते रहे हैं, लेकिन इस बार कंपनी ने लोगो को मेकओवर दिया है। 12 साल में यूट्यूब के लोगो में छोटे बदलाव होते रहे हैं। यूट्यूब के आर्ट डिपार्टमेंट के हेड ने कहा है, ‘हमारे पास ट्यूब में ट्यूब शब्द है।’
आपको YouTube का यह बदलाव शायद छोटा लग सकता है, क्योंकि इसमें आइकॉन की जगह बदली गई है। इससे पहले तक ट्यूब शब्द में रेड प्ले आइकॉन होता था, लेकिन अब इसे हटा लिया गया है। इस रेड प्ले आइकॉन को YouTube से पहले प्लेस कर दिया गया है। यह डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म के लिए ही है और इसके साथ कलर स्कीम, टाइपफेस में भी बदलाव किया गया है।
गूगल ने कहा है YouTube वर्डमार्क के नए वर्जन को अलग अलग स्क्रीन साइज के हिसाब से डिजाइन किया गया है, ताकि सभी सेग्मेंट में लोगों को देखने में आसानी हो सके। छोटे स्क्रीन में यूट्यूब का रेड प्ले आइकन दिखेगा जिससे आप इसे आसानी से पहचान सकेंगे। कंपनी के मुताबिक आज से ही यह नया लोगो डेस्कटॉप और मोबाइल में दिखेगा।