Thursday , March 13 2025 8:59 PM
Home / Sports / जिस मास्टर प्लान ने बनाया चैंपियन उस पर खूब बरसे दिलीप वेंगसरकर, साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर को भी नहीं छोड़ा

जिस मास्टर प्लान ने बनाया चैंपियन उस पर खूब बरसे दिलीप वेंगसरकर, साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर को भी नहीं छोड़ा


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 248 रन बनाए और टीम इंडिया को सफलता दिलाई। हालांकि, दिलीप वेंगसरकर ने फाइनल मैच में अय्यर के आउट होने के तरीके पर निराशा व्यक्त की है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत को जिताने में स्टार मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मे अहम भूमिका निभाई है। अय्यर ने टीम इंडिया के लिए पूरे टूर्नामेंट में अच्छी पारियां खेली हैं। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए 5 मैचों में 48.60 की औसत से 248 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले।
वह इस आईसीसी इवेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भी अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है। वैसे तो वेंगसरकर श्रेयस के प्रदर्शन की उन्होंने तारीफ की। लेकिन जिस तरह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में आउट हुए वो उन्हें पसंद नहीं आया।
श्रेयस अय्यर को लेकर दिलीप वेंगसरकर का बयान – वेंगसरकर ने कहा, ‘अय्यर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में जिस तरह से वह आउट हुए मैं उससे खुश नहीं हूं। उन्हें अंत तक खेलना चाहिए था और मैच खत्म करना चाहिए था। लेकिन उन्हें अपनी क्षमता का एहसास करते देखकर खुशी हुई।’
अक्षर के राहुल के ऊपर बल्लेबाजी करने पर दिया बयान – उन्होंने कहा, ‘लोकेश राहुल ने भी छठे नंबर पर कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं लेकिन फिर भी मुझे अक्षर पटेल को उनसे आगे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कराने पर भरोसा नहीं है। बाएं-दाएं हाथ का संयोजन ही एकमात्र कारण हो सकता है।’ अक्षर पटेल को केएल राहुल से ऊपर बल्लेबाजी कराना है भारत का मास्टर प्लान था। अक्षर ऊपर बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी दबाव के खेलते हुए नजर आए। वह अपने केमियो से टीम को एक प्लेटफॉर्म तैयार करकर दे जाते थे, जिसका फायदा बाद में केएल राहुल समेत अन्य बल्लेबाजों को भी मिलता था। राहुल उनके बाद आकर प्रेशर को अच्छे से हैंडल करते थे और भारत के लिए मैच जीतकर वापस डग आउट में लौटते थे। केएल राहुल ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए फिनिशर का रोल निभाते हुए 5 मैचों में 140 रन बनाए हैं।