Saturday , March 15 2025 4:12 PM
Home / Sports / आधा दर्जन टीम से खेलने के बाद IPL से संन्यास लेंगे दिनेश कार्तिक, इंटरनेशनल क्रिकेट भी छोड़ने की तैयारी

आधा दर्जन टीम से खेलने के बाद IPL से संन्यास लेंगे दिनेश कार्तिक, इंटरनेशनल क्रिकेट भी छोड़ने की तैयारी


धर्मशाला: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सत्र में अंतिम बार इस लुभावनी लीग में खेलने की तैयारी रहे हैं और इस टी20 लीग के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास पर फैसला करेंगे।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले 38 वर्षीय कार्तिक 2008 से आईपीएल के सभी 16 सत्र में खेले हैं। इस दौरान 16 सत्र में वह सिर्फ दो मैच नहीं खेले। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘2024 सत्र उनका (दिनेश कार्तिक का) आखिरी आईपीएल होगा। वह आईपीएल के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास पर फैसला करेंगे।’
आधा दर्जन IPL टीम से खेले दिनेश कार्तिक – आईपीएल में सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक कार्तिक ने लीग में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। वह 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के साथ शुरुआत करने के बाद 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से जुड़े। वह अगले दो सत्र मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने के बाद 2014 में 12.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि पर दोबारा दिल्ली से जुड़े। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें 2015 में 10.5 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया। वह 2016 और 2017 में गुजरात लायंस की ओर से खेले और फिर चार सत्र तक कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहे।
T-20 वर्ल्ड कप 2022 के फिनिशर – उनकी अगुआई में 2018 में नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल प्ले ऑफ में पहुंची और टीम 2019 में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही। आईपीएल 2022 से पहले कार्तिक को केकेआर ने रिलीज कर दिया था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें दूसरी बार साढ़े पांच करोड़ रुपये में खरीदा था। मुख्य रूप से फिनिशर की भूमिका निभाते हुए उन्होंने आरसीबी के लिए 2022 में शानदार प्रदर्शन किया। कार्तिक ने 2022 में 16 मैच में 55 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए और टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के दम पर कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल सके। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम तब चैंपियन बने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई।
दिनेश कार्तिक का धोनी के साथ टकराता है करियर – वैसे तब तक कार्तिक ने तेजतर्रार, तकनीक से भरपूर दृष्टिकोण के साथ एक कमेंटेटर के रूप में भी अपना नाम बना लिया था। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय करियर में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, विशेषकर यह देखते हुए कि उनका करियर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के साथ टकराता है। कार्तिक ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण के बाद 26 टेस्ट खेले जिसमें 1025 रन बनाए। उन्होंने 57 कैच लेने के अलावा छह स्टंप भी किए। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था। वनडे में उन्होंने 2004 और 2019 के बीच 94 मैच में 1752 रन बनाए और 64 कैच तथा सात स्टंपिंग की। कार्तिक ने 2006 में सबसे छोटे प्रारूप में पदार्पण करने के बाद भारत के लिए आखिरी मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला। उन्होंने 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 686 रन बनाए और 30 कैच तथा आठ स्टंपिंग की। उन्होंने हाल ही में नवी मुंबई में डीवाई पाटिल टी-20 कप में भी हिस्सा लिया था।