Wednesday , October 15 2025 8:06 AM
Home / Off- Beat / समुद्र में मिली डायनासोर जैसी मछली, तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

समुद्र में मिली डायनासोर जैसी मछली, तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी


समुद्र की गहराइयों में अजीबोगरीब और खूबसूरतों जीवों की अलग ही दुनिया बसी है। यही वजह है कि आए दिन समुद्र से मिले अनोखे जीवों की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैंय़ हाल ही में नॉर्वे में रहने वाले ऑस्कर लुंढाहल ने अपने कांटे में फंसी एक मछली की तस्वीर शेयर की जिसे देख कर लोग हैरान हो रहे हैं। इस मछली की तस्वीर सोशल मीडिया पर सनसनी बनी हुई है।