बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अपने रिलेशनशिप स्टेट्स की वजह से खासा चर्चा में रहते हैं। कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद हाल में ही खबरें आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि दोनों ने इस पर कभी रिएक्ट तो नहीं किया लेकिन इन दूरियों के बीच दिशा पाटनी टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ नजर आईं। दोनों साथ में कुछ इस अंदाज में दिखीं कि फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं दिशा और कृष्णा का वीडियो।
रविवार को दिशा पाटनी (Disha Patani) और कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) लंच पर निकले। दोनों ने मुंबई के रेस्टोरेंट में लंच किया और फिर साथ में गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं। इस बीच दिशा कृष्णा का हाथ पकड़े और उनकी काफी केयर करती नजर आईं।
Home / Entertainment / Bollywood / कृष्णा श्रॉफ संग दिखीं दिशा पाटनी तो फटी लोगों की आंखे, बोले- टाइगर से ब्रेकअप हो गया था ना?