
दिल्ली में लाल किला के सामने 10 नवंबर को हुए आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने 9वें आरोपी के रूप में एक और आरोपी यासिर अहमद डार (19) को गिरफ्तार किया है। यह जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है। इसे पूछताछ के लिए शोपियां से दिल्ली लाया गया था। जहां बाद में इसकी गिरफ्तारी डाली गई। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इसने भी लालकिले के सामने कार बम धमाका करने वाले फिदायीन डॉक्टर उमर-उन-नबी की तरह ही फिदायीन बनने की कसम खाई थी।
एनआईए अधिकारियों ने बताया कि इसने अपने ग्रुप के प्रति निष्ठा की शपथ लेते हुए यह संकल्प लिया था कि वह भी आत्मघाती (फिदायीन हमलों को अंजाम देने में आगे रहेगा। तफ्तीश में पता लगा है कि गिरफ्तार यासिर भी इस मामले में अन्य आरोपियों के साथ निकट संपर्क में था। एजेंसी अब इस मामले में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यासिर जैसे कोई और भी कोई फिदायीन हमले को अंजाम देने का संकल्प रखने वाले तो पकड़ से बाहर नहीं है? क्या कुछ और आतंकवादी ऐसे है। जो फिदायीन हमला करने की फिराक में है?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website