
क्लीन शेव रहना अधिकांश लोगों को पसंद होता है। आमतौर पर बढ़ी हुई दाढ़ी को लोग बेहतर नहीं मानते हैं। इसके अलावा लड़कियां भी क्लीन शेव लड़कों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चेहरे पर घनी दाढ़ी रखने वाले लोगों के पास बीमारियां आने से भी कतराती हैं।
इसका खुलासा अमेरिका के एक अस्पताल में किए अध्ययन में किया गया है। जर्नल्स ऑफ हास्पिटल इन्फेक्शन में छपे इस अध्ययन में बताया गया है कि अस्पताल के करीब 408 स्टाफ के चेहरे को क्लीन शेव किया गया। इसका कारण अस्पताल में सबसे ज्यादा संक्रमण होना बताया गया है।
शोधकर्ता यह जानकर हैरान रह गए कि क्लीन शेव लोगों को दाढ़ी रखने वालों की तुलना में चेहरे पर थोड़ा अजीब सी अनचाही तकलीफ महसूस हुई। जिन लोगों ने दाढ़ी नहीं रखी थी उनके क्लीन शेव चेहरे पर मिथाइसिलिन रेसिसटेंस स्टॉफ एनारस के होने की तीन गुना ज्यादा संभावना पाई गई।
शोधकर्ताओं का दावा है कि शेव्ड चेहरे पर ऐसी सूक्ष्म खरोचें होती हैं, जो बैक्टीरिया को पनपने का पर्याप्त स्थान दे देती हैं। लेकिन दाढ़ी ऐसे बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण से रोकती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website