Thursday , December 25 2025 3:30 PM
Home / Lifestyle / बैडरूम की बातें न करें दोस्तों से शेयर वरना

बैडरूम की बातें न करें दोस्तों से शेयर वरना

3
हर किसी की लाइफ में एक एेसा शख्स जरूर होता है जिससे हम अपने दिल की सारी बातें शेयर हैं। शादी के बाद लाइफ बदल जाती हैं। कुछ लड़कियां अपनी शादीशुदा जिंदगी की बातें अपने फ्रैंड्स के साथ शेयर करती है जिससे कई बार उनका रिश्ता खराब होने लगता है। रिलेशनशिप को लेकर कुछ एेसी बातें होती है जो किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी चाहिए।

1. अपनी बैडरुम के अंदर की बातें अपनी फ्रैंड को न बताएं। इस बारे में अगर आपके पार्टनर को पता लगा तो वो आपकी दोस्तों के सामने काफी शर्मिंदा होंगे।

2. लड़ाई होने पर अक्सर लड़कियां अपने पार्टनर की बुराई दोस्त से करनी शुरू कर देती हैं। वहीं कई दोस्त कहने लगते है कि आपका रिश्ता ज्यादातर देर तक टिकने नहीं वाला।

3. बिजनेस में नुकसान होने पर अपने पार्टनर को बुरा-भला कहने की बजाय उनसे बात करें। अगर आप इस बारे में अपनी फ्रैंड से कहेंगी तो आपके पार्टनर को बहुत बुरा महसूस होगा।

4. अगर आप पति की कमियां अपनी दोस्त से शेयर करेंगी तो वो आपको रिश्ता खत्म करने के बारे में ही कहेंगी। कुछ ही लोग होते है जो रिश्ते को बचाने की कोशिश करते हैं ज्यादातर रिश्ते को तोड़ते ही हैं।

5. पति-पत्नी में अनबन होती रहती है। अगर आप पति से किसी को बात को लेकर नाराज है तो उनसे बात करें। किसी फ्रैंड के साथ बात करने पर वो आपको यहीं कहेंगे कि यार तुझे इससे अच्छा लाइफ पार्टनर मिल सकता है।

6. दूसरी शादी होने पर अपने पार्टनर की पहली पत्नी के बारे में फ्रैंड के साथ कोई भी बात शेयर न करें। वो सिर्फ आपके दिमाग में जहर घोलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *