Wednesday , October 15 2025 8:33 AM
Home / Entertainment / सुपरहीरोज बनाने वाले STAN LEE पर बन रही डॉक्यूमेंट्री, 100वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ टीजर

सुपरहीरोज बनाने वाले STAN LEE पर बन रही डॉक्यूमेंट्री, 100वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ टीजर

मार्वल कॉमिक को सुपर मैन और हल्क जैसे सुपर हीरोज देने वाले स्टैन ली पर अब डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही हैं। जी हां, इसका ऐलान मार्वल्स एंटरटेनमेंट ने स्टैन ली के 100वें जन्मदिन के मौके पर किया है। ये डॉक्यूमेंट्री स्टैन ली के जीवन पर आधारित होगी। जिसका टाइटल भी स्टैन ली ही रखा गया है।
बुधवार को मार्वल्स एंटरटेनमेंट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। मार्वल्स एंटरटेनमेंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘सपने देखने के 100 साल, बनाने के 100 साल, स्टैन ली के 100 साल’। इस ऐलान के साथ ही मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज देते हुए डॉक्यूमेंट्री का टीजर भी जारी कर दिया है। डॉक्यूमेंट्री में उनके जीवन के साथ ही मार्वल कॉमिक्स को दिए उनके योगदान को भी दिखाया गया है।