Wednesday , December 4 2024 9:08 PM
Home / Entertainment / Bollywood / चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ मस्ती करती दिखाई दी दीपिका पादुकोण

चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ मस्ती करती दिखाई दी दीपिका पादुकोण

17
मुंबई: हाल ही में एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण मुंबई के महबूब स्टूडियो में चाइल्ड आर्टिस्ट ध्याना मदान के साथ जमकर मस्ती करती नजर अाई। दीपिका ने ध्याना से खूब सारी बातें तो की हीं, साथ ही ढेर सारी तस्वीरें भी खिंचवाई।

स्टूडियो में मौजूद हर शख्स इस नन्हीं बच्ची के साथ दीपिका को मौज मस्ती करते देख हैरान था। यह वही बच्ची है, जिसने एक एयरलाइन कॉर्मिशयल में दीपिका के बचपन के किरादर को निभाया था। इसलिए कुछ लोग ध्याना को नन्हीं दीपिका भी बुलाते हैं।

अापको बता दें कि जाते-जाते ध्याना ने दीपिका से ऑटोग्राफ मांगा। दीपिका ने ध्याना को ऑटोग्राफ तो दिया है साथ में कुछ चॉकलेट्स भी दीं।