
सोशल मीडिया आज हमारी दिनचर्या का बड़ा हिस्सा बन गया है, लेकिन इसके कारण रिश्तों में नई तरह की दिक्कतें भी सामने आने लगी हैं। तुर्की में ऐसा ही एक मामला आया, जहां कोर्ट ने एक अहम और ऐतिहासिक फैसला सुनाया। तुर्की के सिविल कोर्ट के अपीलीय विभाग ने माना कि अगर कोई पति सोशल मीडिया पर लगातार दूसरी महिलाओं की तस्वीरों को लाइक करता है, तो यह शादी की स्टेबिलिटी और भरोसे को नुकसान पहुंचाने वाला व्यवहार है।
कोर्ट का कहना है कि ऐसी ऑनलाइन एक्टिविटीज पार्टनर की भावनाओं को आहत कर सकती हैं और शादीशुदा संबंधों में तनाव बढ़ा सकती हैं। इसके साथ ही अदालत ने यह भी साफ किया कि यह फैसला केवल इस कपल तक सीमित नहीं, बल्कि फ्यूचर में आने वाले शादी से जुड़े विवादों के लिए भी एक महत्वपूर्ण मिसाल बनेगा।
पति के लाइक्स ने तोड़ा रिश्ता – महिला ने अदालत में बताया कि उसका पति लगातार दूसरी महिलाओं की फोटो देखता और लाइक करता है, जिसकी वजह से वो अपमानित और असुरक्षित महसूस करने लगी। इस आदत ने उनके बीच का भरोसा तोड़ दिया और इस वजह से घर-परिवार का माहौल भी खराब हो गया। महिला का कहना था कि पति के इस व्यवहार से उनका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ गया है। इसलिए उसने अदालत से 5,000 लीरा (10,586 रु) भरण-पोषण और 50 लाख से ज्यादा लीरा (करीबन 1,05,86,130 रु) मुआवजे की मांग की।
कोर्ट का आया सख्त फैसला – पहली अदालत ने पति को गंभीर रूप से गलत माना और उसे नुकसान की भरपाई के लिए 40,000 लीरा (84,693रु), 40,000 लीरा का मानसिक मुआवजा और 750 लीरा (1588 रु) भरण-पोषण देने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि तस्वीरों को लाइक करना सीधी बेवफाई नहीं है, लेकिन इससे पार्टनर को मानसिक चोट पहुंचती है और शादी पर भरोसा कमजोर होता है।
शादीशुदा लोग सोशल मीडिया इस्तेमाल करते वक्त इन 8 बातों का रखें ध्यान
शादीशुदा लोग सोशल मीडिया इस्तेमाल करते वक्त इन 8 बातों का रखें ध्यान
सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट, लाइक या कमेंट करने से पहले सोचें कि इसका आपके पार्टनर पर क्या असर पड़ेगा।
यह तय करना जरूरी है कि किसे फॉलो या लाइक करना ठीक है और किससे दूरी रखनी चाहिए। इसमें दोनों की सहमति बेहद अहम है।
अगर पार्टनर किसी चीज से कम्फर्टेबल नहीं है, तो उसे हल्के में न लें। खुलकर बातचीत करने से ही भरोसा मजबूत रहता है।
प्राइवेट या इमोशनल बातें सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें कि उससे रिश्ते पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
पुराने रिश्तों या दोस्तों के साथ जरूरत से ज्यादा ऑनलाइन एंगेजमेंट से बचें, इससे बेकार में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं।
सोशल मीडिया पर बहस या गुस्सा दिखाना रिश्तों में तनाव ला सकता है, इसलिए शांत रहना बेहतर है।
फोन पर समय बिताने की बजाय पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।
लगातार स्क्रीन पर रहने और लाइक्स-कमेंट्स को लेकर करने से रिश्ते की हेल्थ प्रभावित हो सकती है।
चेतावनी के रूप में देखी जा रही है घटना – तुर्की कोर्ट की यह घटना शादीशुदा जोड़ों के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी आदतें भी रिश्तों को झकझोर सकती हैं। एक लाइक, कमेंट या फॉलो कभी-कभी पार्टनर की भावनाओं को आहत कर देता है। इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और हर एक्टिविटी से पहले यह जरूर सोचें कि कहीं इससे आपके रिश्ते पर नकारात्मक असर तो नहीं पड़ेगा।
Home / Lifestyle / आपका पति भी करता है दूसरी महिला की फोटो लाइक? सुन लें तुर्की कोर्ट का फैसला, और संभल जाएं वरना नहीं मिलेगा मौका
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website