Tuesday , September 10 2024 6:22 PM
Home / News / डॉगी को एयरहोस्टेज से हुआ प्यार, 6 महीने तक करता रहा इंतजार

डॉगी को एयरहोस्टेज से हुआ प्यार, 6 महीने तक करता रहा इंतजार

10
ब्यूनस आइरस: कहा जाता है कि कुत्ता एक वफादार जानवर है और अपने मालिक से वफादारी करने में अपनी जान तक की बाजी लगा देता है । अर्जेंटीना के एक स्ट्रीट डॉग की कहानी बिल्कुल अलग है । दरअसल जर्मनी की फ्लाइट अटेंडन्ट ओलिविया सीवर्स ने एक बार अपने होटल के बाहर टहलते समय एक डॉगी को प्यार से पुचकारा और फिर क्या था उस महिला का एक बार प्यार से पुचकारना उस बेजुबान को अच्छा लगने लगा । डॉगी हर रोज होटल के बाहर सीवर्स का इंतजार करने लगा । सीवर्स ने उसका नाम रुबियो रख दिया।

सीवर्स ने बताया कि मैंने कई बार अपना रास्ता भी बदलने की कोशिश की लेकिन वह मेरे साथ पीछे-पीछे होटल तक आ जाता था । वह हमेशा मुझे फॉलो करने लगा। मैं उसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करती, लेकिन वह हमेशा मेरी तरफ देखता रहता। फिर जब सीवर्स जर्मनी लौट गईं । तब उसे लगा कि अब रुबियो से मिलना मुमकिन नहीं होगा । लेकिन 6 महीने बाद जब वह फिर से ब्यूनस आइरस आईं तो उन्होंने देखा कि रुबियो उसी होटल के बाहर बैठकर उसका इंतजार कर रहा है । वह रुबियो को अपने साथ जर्मनी लेकर आ गई ।