Saturday , January 10 2026 12:24 PM
Home / News / डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने फोन नहीं किया, इसलिए अटकी भारत संग ट्रेड डील, अमेरिकी मंत्री का बड़ा दावा

डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने फोन नहीं किया, इसलिए अटकी भारत संग ट्रेड डील, अमेरिकी मंत्री का बड़ा दावा


अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी (वाणिज्य मंत्री) हॉवर्ड लुटनिक ने भारत से ट्रेड डील पर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि अमेरिका-भारत की ट्रेड ना हो पाने की वजह नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बात नहीं होना है। लुटनिक ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार समझौता इसलिए पूरा नहीं हो सका है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन नहीं किया।
भारत-अमेरिका की ट्रेड डील पर हॉवर्ड लुटनिक का कहना है कि उन्होंने खुद यह समझौता तैयार किया था लेकिन इसके नतीजे तक पहुंचने के लिए मोदी का ट्रंप को फोन करना जरूरी था। भारतीय पक्ष इसको लेकर सहज नहीं था और मोदी ने फोन नहीं किया। इससे ये समझौता लंबे समय से अटका हुआ है।
अमेरिका डील से पीछे हटा – हॉवर्ड लुटनिक ने यह भी बताया है कि अमेरिका और भारत के बीच पिछले दिनों जिन शर्तों के साथ डील पर बात बनती दिख रही थी, वह अब खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका उस ट्रेड डील से पीछे हट गया है, जिस पर हमारी ओर से भारत के साथ सहमति जताई गई थी। अब हम उस पर नहीं सोच रहे हैं।
लुटनिक से पूछा गया था कि भारत से ट्रेड डील कहां पहुंची है। इस पर लुटनिक ने कहा, ‘भारत को वह डील याद है, जिस पर हम सहमत हुए थे। भारतीय अधिकारी मुझसे कहते हैं कि आपने इस डील पर सहमति जताई थी। मैंने उनसे कह दिया कि मुझे याद है कि मैंने तब सहमति दी थी लेकिन अब हम उस पर तैयार नहीं हैं।’