Thursday , January 15 2026 7:23 AM
Home / News / डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके साथ बातचीत बहुत अच्छी चल रही है। इसके साथ ही ट्रंप ने संकेत दिया कि वह दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत अगले साल भारत के दौरे पर आ सकते हैं। ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को एक महान व्यक्ति और दोस्त बताया। उन्होंने वॉशिंगटन और नई दिल्ली के बीच ऊर्जा आयात पर बढ़ते तालमेल का संकेत दिया और कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है।
ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने (पीएम मोदी) रूस से खरीदारी लगभग बंद कर दी है। वह मेरे मित्र हैं और हम बात करते हैं और वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं। हम इसका हल निकाल लेंगे, मैं वहां जाऊंगा। प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं वहां जाऊंगा।’ जब अमेरिकी राष्ट्रपति सीधे पूछा गया कि क्या वह अगले साल भारत जाने की योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘हां, यह हो सकता है।’