Tuesday , December 23 2025 8:57 PM
Home / News / डोनाल्ड ट्रंप का सेना को बुलाना सही या नहीं? सवाल सुनकर 20 सेकंड तक कुछ नहीं बोले Justin Trudeau

डोनाल्ड ट्रंप का सेना को बुलाना सही या नहीं? सवाल सुनकर 20 सेकंड तक कुछ नहीं बोले Justin Trudeau


Justin Trudeau on Donald Trump: Canada के PM Justin Trudeau से जब सवाल किया गया कि क्या अमेरिका में हिंसा को काबू में करने के लिए President Donald Trump का सेना को बुलाने का ऐलान करना सही था, तो उन्होंने जवाब देने से पहले कम से कम 20 की चुप्पी बांध ली।
अश्वेत-अमेरिकन George Floyd की मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है। यहां तक कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना को तैनात कर द‍ि‍या है। इस बीच जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से इस बारे में सवाल किया गया तो जैसे उनके पास जवाब ही नहीं था। ट्रूडो ने अमेरिका में हिंसा के सवाल पर जवाब देने से पहले कम से कम 20 सेकंड तक चुप्पी बनाए रखी। यही नहीं, उन्होंने जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का नाम तक नहीं लिया।
लंबी चुप्पी, नहीं लिया ट्रंप का नाम
ट्रूडो से सवाल किया गया कि ट्रंप के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सेना इस्तेमाल करने के ऐलान पर उनका क्या कहना है। इस सवाल का जवाब देने से पहले लंबी चुप्पी साधे रखी और ऐसा लगा कि बीच में उन्होंने कई बार बोलने की कोशिश की लेकिन बोले नहीं। फिर बहुत संतुलित तरीके से अपना बयान दिया। ट्रूडो ने कहा, ‘अमेरिका में जो हो रहा है, उसे हम सब डर और आतंक में देख रहे हैं। यह वक्त लोगों को साथ लाने का है, सुनने का है। यह समय सीखने का है, जब विकास के सालों-दशकों बाद भी नाइंसाफी होती रहती है।’
अमेरिका को नाराज करने से बचते हैं ट्रूडो
जब ट्रूडो से सवाल किया गया कि उन्होंने ट्रंप के ऐक्शन पर सीधे बात क्यों नहीं की तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर उनका काम कनाडा के लोगों पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा, ‘कनाडा के लोगों को ऐसी सरकार चाहिए जो उनके लिए हो, जो उन्हें सपॉर्ट करे और जो सही दिशा में आगे लेकर जाए और मैं यह करूंगा।’ दरअसल, ट्रूडो अमेरिका की राजनीति या ट्रंप पर सीधे बयान देने से बचते हैं। वह कनाडा के सबसे बड़े ट्रेडिंग पार्टनर के साथ कूटनीतिक संबंध सरल रखना चाहते हैं।