Thursday , January 15 2026 8:21 AM
Home / News / डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का बयान, यह वक्त सूझबूझ वाले राष्ट्रपति का

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का बयान, यह वक्त सूझबूझ वाले राष्ट्रपति का

donaldtrump-ll
क्लीवलैंड: अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने आज कहा कि यह वक्त व्यापक समझ रखने वाले (कॉमन सेंस) राष्ट्रपति का है जो व्यवहार कुशल हो और एक डॉलर के मूल्य की कद्र करता हो। शीर्ष पद के लिए अपने पिता की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि वह अमरीका को फिर से महान बना सकते हैं।

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में एरिक ट्रंप ने कहा, ‘यह समय सूझबूझ वाले राष्ट्रपति का है। यह वक्त ऐसे राष्ट्रपति का है जो व्यवहार कुशल हो और एक डॉलर के मूल्य की, हमारे कर के डॉलर की कद्र करता है। यह वक्त ऐसे राष्ट्रपति का है जो हमेशा चेक के आगे हस्ताक्षर करता है पीछे नहीं है।’

उन्होंने तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच कहा कि यह वक्त ऐसे राष्ट्रपति का है जो बजट और वक्त से पहले ही अमरीका को फिर से महान बना सकता है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने अपने पूरे करियर में सपनों को हकीकत में बदला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *