Thursday , December 25 2025 11:01 PM
Home / News / होंडुरास में काम कर गई डोनाल्ड ट्रंप की धमकी! नसरी असफुरा ने जीता राष्ट्रपति चुनाव

होंडुरास में काम कर गई डोनाल्ड ट्रंप की धमकी! नसरी असफुरा ने जीता राष्ट्रपति चुनाव


होंडुरास के लोगों ने राष्ट्रपति के साथ ही राष्ट्रीय कांग्रेस के 128 सदस्यों और संसद के 20 प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोट डाले थे। ट्रंप ने अपने उम्मीदवार के ना जीतने पर होंडुरास की वित्तीय सहायता रोकने की धमकी दी थी।
नसरी असफुरा ने सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरास का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। चुनावी अधिकारियों ने बुधवार दोपहर को उनकी जीत का ऐलान किया है। कंजर्वेटिव नेशनल पार्टी के असफुरा ने नजदीकी मुकाबले में 40.27% वोट हासिल करते हुए कंजर्वेटिव लिबरल पार्टी के चार बार के उम्मीदवार सल्वाडोर नसराला को हराया। नसराला को चुनाव में 39.53 फीसदी वोट मिले हैं। ट्रंप समर्थित उम्मीदवार असफुरा की जीत के साथ ही हफ्तों चली वोटों की गिनती और नतीजों पर बनी उहापोह खत्म हो गई है।
होंडुरास में हुए राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणपंथी असफुरा को समर्थन का ऐलान किया था। ट्रंप ने होंडुरास के लोगों को धमकी दी थी कि अगर उनका पसंदीदा उम्मीदवार हारता है तो अमेरिका की ओर से होंडुरास को वित्तीय सहायता में कटौती कर दी जाएगी। नतीजों से ऐसा लगता है कि ट्रंप की धमकी इस नजदीकी मुकाबले में काम कर गई है।
होंडुरास के राष्ट्रपति चुनाव – होंडुरास की राजधानी टेगुसिगाल्पा के पूर्व मेयर नसरी ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दूसरी कोशिश में जीत हासिल की है। नतीजे जारी होने के तुरंत बाद असफुरा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘होंडुरास: मैं शासन करने के लिए तैयार हूं। वादा करता हूं आपको निराश नहीं करूंगा।’
चुनाव नतीजे मौजूदा वामपंथी नेता और उनकी सत्तारूढ़ लोकतांत्रिक समाजवादी लिबर्टी एंड री-फाउंडेशन पार्टी ( LIBRE) के लिए सबसे बड़ा झटका है। चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को 19.19 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है।
ट्रंप ने किया था समर्थन – अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने असफुरा को बधाई देते हुए लिखा, ‘होंडुरास के लोगों ने अपनी बात कह दी है। ट्रंप प्रशासन हमारे गोलार्ध में सुरक्षा बढ़ाने के लिए उनके प्रशासन के साथ काम करने के लिए उत्सुक है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने भी अफसुरा को बधाई दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने वोटिंग से कुछ दिन पहले 67 वर्षीय रूढ़िवादी नेता अफसुरा का समर्थन करते हुए कहा था कि वह एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिनके साथ अमेरिकी प्रशासन काम करेगा। ट्रंप ने यह तक कहा था कि अगर अफसुरा चुनाव हारते हैं तो अमेरिका अपना समर्थन होंडुरास के लिए कम कर देगा।
हफ्तों अटके रहे नतीजे – यह चुनाव अप्रत्याशित रूप से उथल-पुथल भरा रहा। पूरा देश तीन हफ्तो से ज्यादा समय तक अनिश्चितता में फंसा रहा क्योंकि वोटों की गिनती धीमी थी। एक समय तो अंतिम वोटों की गिनती की विशेष गणना के बाद स्थिति ठप हो गई, जिससे अंतर्राष्ट्रीय नेताओं ने गड़बड़ी की आशंका भी जताई।