Saturday , December 27 2025 12:52 AM
Home / Sports / लाइन क्रॉस मत करना… भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले वसीम अकरम की खुलेआम ‘वॉर्निंग’

लाइन क्रॉस मत करना… भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले वसीम अकरम की खुलेआम ‘वॉर्निंग’


एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। 9 सितंबर को इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज अफगानिस्तान और हांगकांग के मैच के साथ होगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, हर किसी की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर होंगी। 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच अभी रिश्ते बिल्कुल ठीक नहीं है। ऐसे में यह मैच किसी जंग से कम नहीं होगा। दोनों देशों के लोग अपनी टीम को जीतता हुआ देखना चाहेंगे। हालांकि, इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने फैंस और प्लेयर्स को मैसेज दिया है।
वसीम अकरम ने अपने बयान में क्या कहा? – वसीम अकरम ने टेलेकॉम एशिया स्पोर्ट पर कहा,’ मुझे यकीन है कि यह मुकाबले दूसरे भारत-पाकिस्तान के मैच की तरह ही मनोरंजक होंगे। लेकिन, मैं आशा करता हूं कि खिलाड़ी और फैंस अनुशासित रहें और लाइन क्रॉस न करें।’
वसीम अकरम ने आगे कहा, ‘अगर भारतीय देशभ्कत हैं और चाहते हैं कि उनकी टीम जीते, ऐसा ही पाकिस्तानी फैन भी चाहते हैं। हाल ही में भारतीय टीम बेहतर फॉर्म में रही है और वह बतौर फेवरेट स्टार्ट करेंगे। लेकिन, जो टीम अच्छे से उस दिन प्रेशर को हैंडल करेगी, वो जीतेगी।’