Friday , August 1 2025 8:20 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘अब मेरे पीछे मत आना’, झुंझलाती हुईं रिया चक्रवर्ती को देख लोग बोले- ऐटिट्यूड नहीं, इनका दिमाग खराब है

‘अब मेरे पीछे मत आना’, झुंझलाती हुईं रिया चक्रवर्ती को देख लोग बोले- ऐटिट्यूड नहीं, इनका दिमाग खराब है


बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मुंबई एयरपोर्ट पर पपराजी के व्यवहार से झुंझलाती हुई दिख रही हैं। तस्वीरों के लिए पोज़ देने के बाद वो कहती दिख रही हैं- अब मेरे पीछे मत आना। रिया का यही व्यवहार अब कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा और कुछ ऐसे भी हैं तो पपाराजी पर ही भड़क रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर झुंझलाती हुई दिख रही हैं। गुरुवार की रात रिया मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं। अमूमन एयरपोर्ट पर मौजूद पपाराजी हमेशा ही सिलेब्रिटीज़ के मूवमेंट अपने कैमरों में कैप्चर करते हैं और वही रिया के साथ भी होता दिखा। हालांकि, आखिर में वो भड़क जाती हैं।
‘जलेबी’ एक्ट्रेस का ये ताजा वीडियो इस वक्त सबका ध्यान खींच रहा है। दरअसल पपापाजी उनकी तस्वीरें लेने के बाद पार्किंग तक उनके पीछे-पीछे चलने लगे, जिसके बाद वो भड़क गईं। नाराज होते हुए रिया ने जो रिएक्शन दिया है, उसे देखकर काफी लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं और कुछ उनके इन नखरों को बेतुका बता रहे हैं।