Saturday , March 15 2025 8:20 PM
Home / Sports / गंभीर के बारे में नहीं पता, लेकिन कोहली… सजा से खुश नहीं हैं सुनील गावस्कर, चाहते हैं दोनों पर बैन!

गंभीर के बारे में नहीं पता, लेकिन कोहली… सजा से खुश नहीं हैं सुनील गावस्कर, चाहते हैं दोनों पर बैन!


आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में सोमवार रात हुए बवाल के बाद से विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटरों में इनके बीच हुए मैदान पर गर्मागर्म बहस की ही चर्चा हो रही है। विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैच के बाद हुए विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से दोनों पर मैच फीस का 100% जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन महान सुनील गावस्कर की मानें तो यह सजा कम है। उन्हें कुछ मैचों से बाहर करना चाहिए।
सुनील गावस्कर ने सवाल किया कि क्या जुर्माना इस बात की गारंटी के लिए पर्याप्त था कि भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा। मैच के दौरान कोहली और नवीन-उल-हक के बीच विवाद हो गया और अंपायरों और अमित मिश्रा के साथ हस्तक्षेप किया। बाद में तकरार बढ़ गई। बीसीसीआई ने मंगलवार को कोहली और गंभीर पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उनकी पूरी मैच फीस बतौर जुर्माना वसूल की। हालांकि, गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में भविष्य में इस तरह के झगड़े न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाने की बात कही।
उन्होंने कहा- ठीक है, मैंने कुछ समय पहले ही दृश्य देखे थे, मैंने मैच लाइव नहीं देखा था। ये चीजें कभी अच्छी नहीं लगतीं। 100 प्रतिशत मैच फीस क्या है? वास्तव में 100 प्रतिशत मैच फीस क्या है? यदि यह कोहली हैं, जो RCB के लिए शायद ₹17 करोड़ पाते हैं, जिसका अर्थ है संभावित 16 मैचों के लिए ₹17 करोड़, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं। तो आप एक करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं। क्या उस पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा और भी बहुत कुछ? अच्छा, यह एक बहुत ही कठोर जुर्माना है।