अंजू और नसरुल्लाह अब अपनी लव स्टोरी के साथ खुलकर सामने आ गए हैं। दोनों पाकिस्तानी मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं जहां रिपोर्टर अंजू को ‘फातिमा’ नाम से संबोधित कर रहे हैं। हाल ही में एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अंजू और नसरुल्लाह ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बताया। अंजू ने कहा कि उसे बच्चों की याद आती है और वह उन्हें हासिल करके रहेगी। पाकिस्तान जाकर अंजू के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। उसका कहना है कि पता नहीं क्यों भारत में लोग पाकिस्तान का नाम सुनकर खौफ में आ जाते हैं, मुझे तो यह नाम सुनकर खुशी हुई थी।
रिपोर्टर ने नसरुल्लाह से पूछा, ‘आप दोनों में कैसे प्यार हुआ जो अंजू अपना परिवार और देश छोड़कर पाकिस्तान आ गई?’ नसरुल्लाह ने बताया, ‘सबकुछ अचानक हुआ, हमारी दोस्ती फेसबुक पर हुई, मैंने अंजू को रिलेशनशिप आगे बढ़ाने का ऑफर दिया और यह भी मान गई।’ रिपोर्टर ने अंजू से कहा, ‘अब आपका नाम फातिमा है, आपकी दोस्ती कैसे हुई?’ अंजू ने बताया, ‘यह कोविड टाइम के बाद की बात है। हम बिजनेस के सिलसिले में बात करते थे। जब इन्होंने बताया कि मैं पाकिस्तान से हूं तो मैं काफी एक्साइटेड हुई।’
‘बच्चों को हासिल करके रहूंगी’ – अंजू ने आगे बताया, ‘हमारी बातें होती रहीं और दोस्ती गहरी हो गई। फिर हम व्हाट्सऐप पर बात करने लगे। फिर हमने मिलने का प्लान बनाया लेकिन हमें कुछ पता नहीं था। इन्होंने यहां कोशिश की और मैंने वहां प्रयास किए और इस तरह हम मिल पाए।’ एक सवाल के जवाब में अंजू ने कहा, ‘मुझे बच्चों की याद आती है और मैं उन्हें हासिल करके रहूंगी।’ रिपोर्टर ने पूछा, ‘भारत की मीडिया में आपके बारे में जो बातें की जा रही हैं, उनके बारे में आपका क्या कहना है?’
भारत के लिए बदले अंजू के सुर – अंजू ने कहा, ‘पहले किसी को कोई परवाह नहीं थी लेकिन अब जब मैं मीडिया में आ गई हूं तो सबको बच्चों से लेकर पति नजर आ रहा है। मीडियावाले पहले अपने घर-बच्चों को देख लें। जो भी दिखाया जा रहा है, उनमें ज्यादातर अफवाहें हैं सिर्फ 1 प्रतिशत चीजें सच हैं।’ नसरुल्लाह ने बताया कि घरवालों को यकीन नहीं हो रहा था कि अंजू आएगी। उन्हें यह मजाक लगता था। नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू से जब पहली बार व्हाट्सऐप पर बात हुई तो उसने डायरेक्ट वीडियो कॉल कर दी। अंजू ने कहा, ‘मैं यह सुनकर एक्साइटेड हो गई कि नसरुल्लाह पाकिस्तान से हैं। मैं भी इंडिया में रही हूं, पता नहीं क्यों भारत के लोगों में पाकिस्तान को लेकर खौफ है। मुझे पाकिस्तान का नाम सुनकर कोई खौफ नहीं आया और मैं एक्साइटेड हुई।’
بھارت سے پاکستان آئی لڑکی انجو کا خصوصی انٹرویو - پاکستانی لڑکے سے شادی اور اپنا نام فاطمہ رکھ لیا ، سنیئے مکمل کہانی#Anju #Nasrullah #AnjuNasrullahLoveStory #AnjuNasrullah #AnjuNasrullahWedding #IndianGirl #IndianCitizen #LoveMarriage #Islamabad@MBilalA25747959 pic.twitter.com/fhgqi5lzru
— UrduPoint اردوپوائنٹ (@DailyUrduPoint) August 3, 2023