Thursday , July 24 2025 12:02 AM
Home / News / कनाडा के जॉर्जीना में घटा भयानक सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत

कनाडा के जॉर्जीना में घटा भयानक सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत


जॉर्जीना: जॉर्जीना में घटे सड़क हादसे में कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई, जिस कारण 2 लोगों की मौत हो जाने की खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार दोपहर के समय जॉर्जीना में ओल्ड होमस्टेड रोड के नजदीक हाईवे-48 पर कई वाहनों की आपस में भयानक टकरा हो गई। यॉर्क रीजनल पुलिस के मुताबिक वाहनों की टक्कर के कारण कितनी मौतें हुई है अभी यह नहीं बताया जा सकता। दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सार्जेंट केरी ने ट्वीट करके बताया कि हादसे में 2 लोगों की अब तक मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य को घायल अवस्था में हवाई एम्बुलेंस के द्वारा इलाज के लिए लिजाया जा रहा है और नेशनल हाईवे 48 पर फिलहाल यातायात रोक दिया गया है।