एक साल की कड़ी मेहनत के बाद आखिर एक व्यक्ति का फौज में शामिल होने का सपना पूरा हो गया। चार बच्चों के इस पिता ने आखिर अमेरिकी सेना में शामिल होकर शपथ भी ले ली।
उनके सेना में शामिल होने की खास कहानी है। वे बहुत मोटे थे और केवल आर्मी ज्वाइन करने के सपने के चलते उन्होंने अपना वजन घटाया। विलियम गुइन ने 230 पौंड यानी 104 किलो वजन घटाने में सफलता हासिल की है।
स्कूल के समय से ही वे सेना में आना चाहते थे लेकिन ज्यादा वजन के कारण उन्हें मना कर दिया गया था। फरवरी 2016 में वे डॉक्टर से मिले और अपना वजन नापा जो कि 460 पौंड था।
डॉक्टर ने कहा वजन कम नहीं किया तो वे मर भी सकते हैं। उस समय उन्होंने रेस्टोरेंट जाना, फास्टफूड खाना, मिठाई सब बंद कर दिये।
गुइन बताते हैं कि उनमें आए आश्चर्यजनक बदलाव को देखकर दोस्त, परिजन हैरान रह गए। अपने 14 महीने के मिशन के बाद आखिर उन्होंने 230 पौंड वजन कम कर दिखाया और अब वे एक आर्मीमेन हैं।
किसी ने सच ही कहा है कि अगर आप संकल्प कर लें और अपनी खुराक को लेकर अनुशासित रहें तो सफलता जरूर मिलेगी।